
शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। परीक्षा तैयारी को लेकर सोमवार को जिले में ब्लॉकवार प्रश्न-पत्रों का वितरण किया गया। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के कुल 57,623 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सभी ब्लॉकों के अनुसार विषयवार प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित तरीके से स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है। वितरण प्रक्रिया के बाद प्रत्येक ब्लॉक के सीबीईओ की निगरानी में प्रश्न-पत्रों के बंडलों को नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि परीक्षा से पहले किसी प्रकार की लीक या गड़बड़ी की आशंका न रहे।
परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने अलवर एसपी को पत्र लिखकर पुलिस थानों में मजबूत अलमारी और उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। अधिकारीयों का कहना है कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और परीक्षाएं निर्धारित समय पर सुचारू रूप से आयोजित होंगी।
Published on:
17 Nov 2025 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
