Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच नाव हादसा: एक युवक का मिला शव, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, जाने रेस्क्यू अभियान का पूरा अपडेट

बहराइच जिले के भरथापुर घाट पर हुए नाव हादसे में एक और शव मिलने से गांव में मातम, चार दिन बाद भी लापता लोगों की तलाश जारी। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की।

2 min read
Google source verification
Bahraich

सांकेतिक तस्वीर फोटो जेनरेट AI

बहराइच जिले के भरथापुर घाट पर हुए दर्दनाक नाव हादसे के बाद अब तक लापता लोगों की तलाश जारी है। रविवार को रेस्क्यू टीमों को बड़ी सफलता मिली। जब घाघरा बैराज के डाउनस्ट्रीम से एक युवक का शव बरामद हुआ। शव बैराज से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि यह नाविक का शव हो सकता है।

बुधवार को हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। बताया गया था कि नाव में कुल 22 लोग सवार थे। जो नदी पार कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। सभी लोग तेज धारा में बह गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से अब तक 13 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। जबकि एक महिला का शव घटना वाले दिन ही बरामद हुआ था। आठ लोग अब भी लापता हैं। जिनकी तलाश चौथे दिन भी जारी रही।

तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही समस्या

रविवार सुबह से ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीएसी, एसएसबी और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी रहीं। जलस्तर और तेज बहाव के कारण बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं। दोपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से भरथापुर घाट और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने राहत व बचाव अभियान की जानकारी अधिकारियों से ली। प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए।

घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव

रेस्क्यू दलों को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी लापता लोगों का भी पता लगाया जा सकेगा। शव बरामद होने की जगह हादसे वाले स्थल से करीब दस किलोमीटर दूर बताई जा रही है। जिससे नदी की तेज धारा का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। और प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुटा हुआ है।