Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में मिला तांबे का विशालकाय भंडार, गुणवत्ता जांच शुरू, शोध टीम गदगद

Discovery Of a Copper Mine:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शोध टीम ने तांबे का विशालकाय भंडार खोज निकाला है। टीम ने रिमोट सेंसिंग की हाइपर स्पेक्ट्रम मैपिंग के जरिए तांबे की मौजूदगी तलाशी है। शोध टीम ने क्षेत्र से कई सैंपल भी लिए हैं। फिलहाल सैंपल की गुणवत्ता की जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
A huge copper deposit has been discovered in Rudraprayag, Uttarakhand

रुद्रप्रयाग में तांबे का विशालकाय भंडार मिला है। फोटो सोर्स एआई

Discovery Of a Copper Mine:उत्तराखंड में तांबे का विशालकाय भंडार मिलने से शोधकर्ताओं में खुशी की लहर है। गढ़वाल केन्द्रीय विवि की शोध टीम ने वाडिया संस्थान में चल रही जियो स्कॉलर मीट में अपने शोध की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की है। शोध छात्रा पल्लवी उनियाल ने विभाग के एचओडी प्रो.एमपीएस बिष्ट के नेतृत्व में शोध किया है। पल्लवी के अनुसार रुद्रप्रयाग के पोखरी के पास धनपुर सिदौली क्षेत्र में 50 के दशक में माइनिंग होती थी। स्थानीय लोग तांबा निकालकर उसे अपनी जरूरतों के लिए काम में लाते थे। इसी जानकारी के आधार पर शोध टीम को इस इलाके में अन्य जगहों पर भी तांबे की मौजूदगी का अंदेशा था। शोध टीम ने इस इलाके में स्पेक्ट्रो रेडियो मीटर से तांबे की बड़ी खदानें होने पुष्टि की । यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में रिमोट सेंसिंग का उपयोग खनिजों की खोज में हुआ है। इस तकनीक से ऐसी जगह भी तांबे की मौजूदगी का पता चला है जहां जाना भौगोलिक रूप से संभव नहीं है। तांबे की खदानों की खोज से शोध टीम में खुशी की लहर है। भविष्य में ये तांबा उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति को बड़ी ताकत दे सकता है।

चम्पावत में भी तांबे का भंडार होने की संभावना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तांबे के भंडार का पता चला है। अब इसके सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इधर, उत्तराखंड के चम्पावत जिले की लधियाघाटी क्षेत्र में भी तांबे के भंडार होने की बात पूर्व में सामने आई थी। लधियाघाटी में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की टीम के सर्वे में ऐसे संकेत मिले थे। लधियाघाटी क्षेत्र में तांबे के अलावा यूरेनियम के भंडार होने की भी संभावना है, जिसके संबंध में विस्तृत भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण पूर्व में हुआ था। पिछले साल ही टीम ने लधियाघाटी का सर्वे किया था।

ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स की रेड पड़ते ही कारोबारी अस्पताल में भर्ती, ठिकानों से करोड़ों का माल बरामद