Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर जांच में जुटी4 टीमें, तेज रफ्तार पर कस रहे लगाम

जिला कलक्टर धौलपुर श्रीनिधि बीटी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई में 10 दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
हाइवे पर जांच में जुटी4 टीमें, तेज रफ्तार पर कस रहे लगाम Four teams are investigating the highway, cracking down on speeding.

- अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, काटे चालान

धौलपुर. जिला कलक्टर धौलपुर श्रीनिधि बीटी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई में 10 दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस के सहयोग से कमर्शियल दो दर्जन से अधिक वाहनों को यातायात नियमों की पालना न करने तथा अवैध रूप से संचालन करने के लिए चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसके अलावा 8 दर्जन वाहनों को यातायात नियमों की पालना न करने के लिए उनके खिलाफ चालान बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 15 दिन तक निरंतर अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिला परिवहन विभाग की चार टीमें अवैध वाहन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है। सडक़ सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय की बाल वाहिनियों की संघन जांच अभियान चलाया जाएगा। विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर सेमिनार का आयोजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। अवैध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्किंग हो रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक साथ की गई बड़ी कार्रवाई से ट्रक चालकों में हडक़ंप मचा हुआ है। जिला परिवहन अधिकारी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में बिना नंबर प्लेट के कोई भी वाहन संचालित पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी और वाहन को सीज भी किया जाएगा।