Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart Attack Case: राजस्थान में अब SIR ड्यूटी में लगे BLO सुपरवाइजर की हार्ट अटैक से मौत, परिजन बोले- नोटिस मिलने से टेंशन में था

BLO Supervisor Death: राजस्थान में अब SIR सुपरवाइजर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पहले सवाईमाधोपुर जिले में एक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
Santraj

मृतक संतराज माली। फोटो: पत्रिका

करौली। राजस्थान के करौली जिले में बुधवार रात घर पर अचानक उठे सीने में दर्द (हार्ट अटैक) से स्कूल व्याख्याता की मौत हो गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अधिकारी उन पर दबाव बना रहे थे। ऐसे में वह टेंशन में थे। 2 दिन पहले ही नोटिस भी मिला था। काम के दबाव के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

करसौली निवासी संतराज माली (45) पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता थे। उनके पास एसआइआर में सर्किल सुपरवाइजर का जिम्मा था। पुलिस ने गुरुवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि मामले में परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है।

नोटिस मिलने से टेंशन में था

बड़े भाई राजेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्य के लिए संतराज को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया था। कार्य में प्रगति न होने पर 17 नवंबर को नोटिस जारी कर संतराज से जवाब मांगा गया था। जिसके चलते वह काफी तनाव में था। बुधवार रात संतराज के सीने में तेज दर्द हुआ। उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

उन्होंने बताया कि संतराज माली के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पार्थ तीन साल का है और छोटा बेटा दो महीने का है। पिता की मौत से अब दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। संतराज की पत्नी ने 2 महीने पहले ही सिजेरियन डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया था।

हाल ही में हुई दो बीएलओ की मौत

गत 16 नवंबर को जयपुर के बिंदायका स्थित रेलवे फाटक पर बीएलओ मुकेश चंद जांगिड़ (48) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में एसआइआर कार्यक्रम से परेशान होने, अधिकारियों की ओर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वह नारी का बास सरकारी स्कूल में पदास्थापित था।

वहीं, दूसरी ओर सवाईमाधोपुर के बहरावण्डा खुर्द में तैनात बीएलओ हरिओम बैरवा की 19 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसके परिजन ने बताया कि अधिकारियों की ओर से हरिओम पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था जिससे वह तनाव में था। बुधवार को तहसीलदार का फोन आने के बाद वह अचेत हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।