Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सेटिंग साम्राज्य’: जिला जेल में बंद अपराधियों को मिल रही मनचाही सुविधा!

सुरक्षा कर्मियों व कैदियों की मिलीभगत की कलेक्टर से शिकायत, लगाए गंभीर आरोप, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की गई मांग

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 21, 2025

Allegations of setting in the district jail

Allegations of setting in the district jail

कटनी. जिला जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां वर्षों से पदस्थ सुरक्षा कर्मियों और अपराधियों के बीच गहरी सेटिंग होने का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय नागरिक ने बुधवार को कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायतकर्ता रवि नागवानी ने अपने पत्र में जेल सुरक्षा कर्मी राजभान दुबे पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए जेल के भीतर अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तृत उल्लेख किया है।
शिकायतकर्ता रवि नागवानी के अनुसार जिला जेल कटनी में तैनात कुछ सुरक्षा कर्मी कई वर्षों से कैद अपराधियों से सांठगांठ कर अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। जेल में बंद अपराधियों से पैसा लेकर पान मसाला, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। जेल में मौजूद सुरक्षा कर्मी आरोपियों को मनचाही सुविधाएं पहुंचाने में सक्रिय रहते हैं, जिसके लिए पैसों का लेनदेन खुलेआम होता है। शिकायत में पुलिस कर्मी राजभान दुबे का नाम विशेष रूप से लेते हुए कहा गया है कि वे जेल के अंदर पूरी सेटिंग के प्रमुख संचालक हैं। नागवानी ने आरोप लगाया कि जेल के इन कथित अवैध कृत्यों पर जेल प्रशासन, खासकर जेल अधीक्षक, किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे, जिससे आरोपियों के हौसले और अधिक बढ़ गए हैं।

जेल में फल-फूल रही हैं अवैध गतिविधियां

शिकायतकर्ता रवि नागवानी ने कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत लिखित शिकायत में कहा कि जेल में अपराधी और सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत से कानून-व्यवस्था की गंभीर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उनके अनुसार जेल में लंबे समय से पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों की कई अपराधियों के साथ गहरी सेटिंग है। यही कारण है कि जेल में बंद कैदियों को किसी भी प्रकार की सामग्री व सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती है। इन सभी गतिविधियों में सुरक्षा कर्मी खुले तौर पर शामिल रहते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जेल में चल रही सभी अवैध गतिविधियों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। सुरक्षा कर्मियों और अपराधियों के बीच हुए अवैध लेन-देन की जांच हो। जिन कर्मचारियों ने अपराधियों से सांठगांठ कर अवैध सुविधाएं प्रदान की हैं, उन पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाए। बता दें कि पूर्व में जेल के अंदर चप्पल में बंद कर मोबाइल फोन पहुंचाने, बच्चों के खिलौनों में गुटखा-तंबाखू भेजन की घटनाएं समाने आ चुकी हैं। हालांकि ये पूर्व के वर्षों की घटनाएं हैं, जिनको स्टॉफ ने पकड़ा और बाहर कराया।

कटनी में खनिज क्रांति का आगाज: 100 हेक्टेयर से अधिक में शुरू हो रहे डोलोमाइट के 15 नए ब्लॉक

डीजी जेल ने जिला जेल का किया निरीक्षण

जिला जेल कटनी का निरीक्षण विशेष महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान डीजी ने न्यायालय के समक्ष बंदियों की पेशी के लिए बनाए गए 3 नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने जेल परिसर में उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया तथा जेल में स्वच्छता और साफ-सफाई को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही जेल प्रशासन से जेल से जुड़ी अन्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी मौजूद रहे।

वर्जन
सोशल मीडिया के माध्यम से जिला जेल की शिकायत मिली है। शिकायत में अबतक कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं। एक स्टॉफ पर आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जेल में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है।
प्रभात चतुर्वेदी, जेल अधीक्षक।