
PCOS and external appearance|फोटो सोर्स – Freepik
PCOS In Women: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जिसके कई कारण हैं। ऐसे में अक्सर लोगों को लगता है कि पीसीओएस केवल ओवरी से जुड़ी समस्या है, लेकिन इसका आपकी खूबसूरती पर भी असर हो सकता है। PCOS न सिर्फ आपके हार्मोनल बैलेंस को प्रभावित करता है, बल्कि यह आपकी त्वचा और बालों की सेहत पर भी असर डालता है। इस लेख में जानेंगे कि पीसीओएस कैसे आपकी खूबसूरती को प्रभावित करता है और इसे नियंत्रित करने के आसान उपाय क्या हैं।
भारत में हुई कुछ रिसर्च (Think Global Health)बताती हैं कि पीसीओएस से जूझ रही करीब 70% महिलाएं एक्ने और अनचाहे बालों की परेशानी झेलती हैं। वहीं, आधी से ज्यादा महिलाओं में इंसुलिन रेजिस्टेंस के लक्षण भी पाए जाते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन संकेतों को सिर्फ कॉस्मेटिक समस्या मानना बड़ी भूल है। जब तक हार्मोन और मेटाबॉलिज़्म को सही तरह से ट्रीट नहीं किया जाएगा, तब तक कोई भी सुधार लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।
कई महिलाएं बार-बार होने वाले पिंपल्स, वजन बढ़ना, बाल झड़ना या पीरियड्स मिस होने जैसी दिक्कतों को सामान्य मानकर अनदेखा कर देती हैं। लेकिन ये सभी पीसीओएस के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। इसे सिर्फ प्रजनन से जुड़ी समस्या मानना भी गलत है, क्योंकि इसका असर आत्मविश्वास, मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों पर भी पड़ सकता है।
Updated on:
29 Sept 2025 12:37 pm
Published on:
29 Sept 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
