
विज्ञान भवन
बीना. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से विज्ञान भवन तैयार किया गया है। यह भवन कुछ माह पहले तैयार हो चुका है और हैंडओवर का इंतजार है। भवन मिलने से विद्यार्थियों को सुविधाएं मिलेंगी।
महाविद्यालय में सभी संकायों में करीब 2200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और पुराना भवन छोटा पडऩे लगा है। परिसर में ही विज्ञान भवन का निर्माण कराया गया है, जो तीन मंजिला बनाया गया है, जिसमें पर्याप्त जगह है। यहां विज्ञान भवन शिफ्ट होने से व्यवस्थित लैबों की सुविधा मिलेगी। इंडस्ट्रीयल कैमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी लैब की सुविधा भी यहां मिलेगी, जिससे विद्यार्थियों को प्रयोग करने में आसानी होगी। साथ ही पुराने भवन के कक्ष खाली होने से अन्य संकाय के विद्यार्थियों को अच्छी बैठक व्यवस्था मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस भवन के हैंडओवर के लिए प्राचार्य को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है। समीक्षा बैठक में विधायक ने भवन के हैंडओवर को लेकर बात कही थी। इसके बाद भी देरी की जा रही है।
पुराने भवनों जैसा न हो हाल
महाविद्यालय में वर्षों पूर्व बने भवन उपयोग के बिना खंडहर हो गए हैं और दो करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने इस भवन का भी ही यही हाल न हो जाए। इसके लिए अधिकारियों को भवन हैंडओवर कराकर विज्ञान संकाय शुरू कराने की जरूरत है।
जल्द निर्माण समिति करेगी निरीक्षण
भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है और जल्द ही निर्माण समिति द्वारा निरीक्षण कर भवन को हैंडओवर करने का निर्णय लिया जाएगा। इस भवन के मिलने से विद्यार्थियों को लाभ होगा।
डॉ. रेखा बरेठिया, प्राचार्य, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीना
Published on:
15 Nov 2025 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
