Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है शारिक साठा? जिसकी जमीन पर बनने जा रहा है संभल सीओ का ऑफिस, पढ़ें पूरी खबर

Sambhal News: संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा की जब्त 264 वर्गमीटर जमीन पर जल्द ही सीओ असमोली का कार्यालय बनेगा। इस कदम से हिंदूपुरा खेड़ा जैसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा मजबूत होगी। साथ ही, तहसील प्रशासन ने हयातनगर क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 22, 2025

shariq satha seized land co asmoli office construction sambhal

कौन है शारिक साठा? Image Source - 'X' @IANS

Shariq satha seized land co asmoli office Sambhal: संभल में हुई हिंसा के बाद यह सामने आया था कि विदेश में रहकर काम करने वाला अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा उस हिंसा का मास्टरमाइंड था। शारिक साठा पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और उसकी संभल-हसनपुर मार्ग पर हिंदूपुरा खेड़ा स्थित 264 वर्गमीटर भूमि को जब्त कर लिया गया। अब इसी भूमि पर जल्द ही सीओ असमोली का कार्यालय बनाया जाएगा। पुलिस ने इसके लिए नक्शा तैयार कर लिया है और जल्द ही भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

सीओ कार्यालय से बढ़ेगी संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा

सीओ असमोली का कार्यालय हिंदूपुरा खेड़ा में स्थापित होने से शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और मजबूत होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के प्रयास में यह कदम उठाया गया है। इस कार्यालय के बनने से पुलिस और प्रशासनिक तंत्र को हिंसा जैसी घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी।

24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा

बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। इस घटना में चार युवकों की मौत हुई और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए। जांच में सामने आया कि विदेश में बैठे शारिक साठा ने इस हिंसा की योजना बनाई थी। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और इसी कार्रवाई के तहत उसकी 264 वर्गमीटर जमीन को जब्त किया गया।

अवैध कब्जों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री जनता दर्शन में की गई शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने संभल के हयातनगर क्षेत्र के हसनपुर मुंजब्बता गांव में सरकारी संपत्तियों पर फैल रहे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। राजस्व विभाग ने 12 अवैध मकानों को चिन्हित कर लाल निशान लगा दिए और कब्जेदारों को मकान खाली करने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रशासन ने करीब 12 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया।

90 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया

15 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय योगी किसान ब्रिगेड के ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपीचंद प्रजापति ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में गांव की लगभग 90 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों का आरोप लगाया गया था। जांच में यह पाया गया कि 10 बीघा से अधिक क्षेत्र में तीन तालाब अवैध कब्जों में शामिल थे। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार सिंह ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की टीम के साथ इस मामले में कार्यवाही की गई।


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग