
पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका
अनादरा। सिरोही-कांडला हाईवे पर गुलाबगंज के पास ट्रेलर के टायर में आग लगने पर साइड में लेते समय 11 हजार केवी की लाइन के छू जाने से उसमें करंट दौड़ गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार सिरोही-कांडला हाईवे पर गुलाबगंज व होलागरा के बीच चलते ट्रेलर के टायर में आग लग गई। आग लगने पर चालक आखरी गुआड़ी, अजमेर निवासी सद्दाम बेग उसे किनारे पर ले रहा था। इसी दौरान पास से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन का तार ट्रेलर के छू जाने से उसमें करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आने से चालक सद्दाम बेग की मौके पर मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें
घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी सरिता विश्नोई, पुलिस कांस्टेबल हरजीराम चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद करवा कर ट्रेलर को साइड में किया और मृतक का शव बाहर निकाल कर अनादरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।
वहीं दूसरी तरफ बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल-बरलूट मार्ग पर गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार ट्रक जावाल से बरलूट की ओर जा रहा था। उस दौरान हठीला आश्रम के पास मोड़ पर एक गाय अचानक सामने आने पर उसको बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया।
Published on:
15 Nov 2025 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
