शिव विधायक(Shiv MLA) रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati)ने अपने जन्मदिन से पहले एक वीडियो जारी किया है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में रविंद्रसिंह भाटी (Ravindra Bhati Birthday Message)अपने समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं कि फालतू के पैसे बर्बाद करने की बजाय उनके समर्थक किसी जरूरतमंद की मदद कर दे।