Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली धमाके में श्रावस्ती के दिनेश की मौत, 10 दिन पहले ही गया था काम करने के लिए

Delhi blast दिल्ली में हुए विस्फोट में श्रावस्ती के रहने वाले दीपक की भी मौत हुई है। जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। 10 दिन पहले ही दिल्ली गया था। अब उसकी मौत की खबर मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
घर के सामने इकट्ठा भीड़ और दिनेश की फाइल फोटो (फोटो सोर्स- मृतक परिजन)

फोटो सोर्स- मृतक परिजन

Delhi blast नई दिल्ली विस्फोट में श्रावस्ती का रहने वाला 32 वर्षीय मजदूर भी मारा गया है। जो 10 दिन पहले दिल्ली गया था। जहां रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पिता ने बताया कि खबर मिली है कि उनके बेटे की विस्फोट में मौत हो गई है। शव को गांव लाने की जानकारी दी गई है।‌

10 दिन पहले गया था दिल्ली

उत्तर प्रदेश के के श्रावस्ती के गणेशपुर निवासी दिनेश कुमार मिश्रा (32) की दिल्ली में हुए विस्फोट में दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार 10 नवंबर को हुए विस्फोट की चपेट में दिनेश भी आ गया। जो दिल्ली के एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करता था। पिता ने बताया कि दिनेश दिवाली के अवसर पर गांव आया था। करीब बात 10 दिन पहले दिल्ली वापस लौटा था। बातचीत होते रहती थी। लेकिन अब उसकी मौत की खबर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तीन बच्चों और पत्नी का रो रो के बुरा हाल

परिजनों के अनुसार दिनेश मिश्रा की शादी 10 साल पहले रीना देवी के साथ हुई थी, जिनसे सृष्टि (4), बिट्टा (7) हिमांशु (8) वर्ष के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।‌ दिनेश मिश्रा दिल्ली में काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके ऊपर परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी। पत्नी रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि अभी तो 10 दिन पहले ही गए थे। अब उन लोगों का क्या होगा? घर पर मृतक के शव का इंतजार हो रहा है। ‌

#Delhiblastमें अब तक