26 नवंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office की इस FD में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 5 लाख डालें तो जानिए कितने मिलेंगे वापस

Post Office FD Calculator: भारतीय डाक अपने ग्राहकों को 4 तरह की नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट ऑफर करता है। ये 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Nov 26, 2025

Post Office FD Calculator

पोस्ट ऑफिस 4 तरह की एफडी स्कीम ऑफर करता है। (PC: Freepik)

Post Office FD Calculator: बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दर अब इतने आकर्षक नहीं रह गए हैं। इस साल रेपो रेट में हुई गिरावट के साथ ही बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरों को घटा दिया है। क्या आपको पता है कि आप पोस्ट ऑफिस में भी एफडी करवा सकते हैं? दरअसल, भारतीय डाक अपने ग्राहकों को नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट (TD) ऑफर करता है। यह एफडी की तरह ही है। इसलिए यह पोस्ट ऑफिस एफडी के नाम से भी जानी जाती है।

Post Office ऑफर कर रहा 4 तरह की FD

पोस्ट ऑफिस टीडी या एफडी में न्यूनतम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं। वहीं, कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। पोस्ट ऑफिस में 4 तरह की एफडी होती है। इनमें 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है। एक साल की एफडी पर 6.9 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। 2 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। वहीं, 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। यानी पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में सबसे अधिक रिटर्न मिलता है।

एफडी अवधिब्याज दर
1 साल6.9%
2 साल7.0%
3 साल7.1%
5 साल7.5%

Post Office FD में कौन कर सकता है इन्वेस्ट?

पोस्ट ऑफिस की टीडी या एफडी स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक इन्वेस्ट कर सकता है। आप इसमें सिंगल अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप यहां 3 एडल्ट्स तक मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। नाबालिग के नाम पर अभिभावक भी पोस्ट ऑफिस आरडी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

निवेश राशि (₹)मैच्योरिटी राशि (₹)कुल लाभ (₹)
5,00,0007,24,9742,24,974
10,00,00014,49,9484,49,948
15,00,00021,74,9226,74,922

5 साल की एफडी में 5 लाख डालें तो कितने मिलेंगे वापस

अगर आप पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे। अगर आप इस एफडी में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 14,49,948 रुपये मिलेंगे। अगर आप इस एफडी में 15 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 21,74,922 रुपये मिलेंगे। यानी 6,74,922 रुपये का सीधा फायदा होगा।